कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को DM SSP मां गंगा की शरण में- की पूजा..

श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेला 2023 का प्रशासनिक तौर पर आगाज हो चुका है।

Update: 2023-07-04 07:27 GMT

हरिद्वार। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेला 2023 का प्रशासनिक तौर पर आगाज हो चुका है। कांवड़ मेला 2023 को शांति और कुशलता के साथ संपन्न कराने की कामना को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज गंगा मैया की शरण में पहुंचे और ब्रहमकुंड पर अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सोमवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सहयोगी अफसरों के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार की पवित्र हर की पैड़ी पहुंचकर ब्रह्मकुंड पर पूजा अर्चना की। विद्वान पंडितों ने पूरे विधि विधान के अनुसार ब्रह्मकुंड पर मंत्रोच्चार के बीच डीएम और एसएसपी के माध्यम से मां गंगा की पूजा संपन्न कराई।


इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मां गंगा से प्रार्थना करते हुए कहा कि आज से आरंभ हुए कांवड़ मेला 2023 को सकुशल संपन्न कराने का आशीर्वाद मां गंगा समूचे पुलिस और जिला प्रशासन को दे। पूजा अर्चना के इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अफसरों के साथ कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लेकर देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

उल्लेखनीय है कि आज 4 जुलाई से आरंभ हुए श्रावण मास के साथ ही कांवड़ मेला 2023 का प्रशासनिक तौर पर शुभारंभ हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों शिवभक्त भगवान शिव की ससुराल हरिद्वार में पहुंचकर कांवडों में गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ मेला 2023 को संपन्न कराने में जुटा पुलिस और प्रशासन महीनों से तैयारियां करने में लगा हुआ था, जिसके चलते डायवर्जन प्लान से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही थी।Full View

Tags:    

Similar News