TMC नेता का ED के समक्ष पेशी से इनकार - बोली चुनाव पर चार में हूं बिजी
नेता के आईडी पासवर्ड पर सदन की वेबसाइट इस्तेमाल करने वाले दर्शन हीरानंदानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में खुद को व्यस्त होना बताते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है।
बृहस्पतिवार को परिवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाई गई तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वह इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में बिजी है, इसलिए वक्त की कमी की वजह से वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सकेगी उधार।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तृणमूल कांग्रेस की नेता के आईडी पासवर्ड पर सदन की वेबसाइट इस्तेमाल करने वाले दर्शन हीरानंदानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है।