शब ए बारात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- संवेदनशील इलाके...

5 जोन में बांटकर विशेष पुलिस बल तैनात करने के साथ संवेदनशील स्थानों पर बेरिकेडिंग की गई है।;

Update: 2025-02-13 07:16 GMT

लखनऊ। शब ए बारात को लेकर राजधानी में किए गए सुरक्षा इंतजामों के अंतर्गत महानगर को 5 जोन में बांटकर विशेष पुलिस बल तैनात करने के साथ संवेदनशील स्थानों पर बेरिकेडिंग की गई है।

राजधानी लखनऊ में शब ए बारात को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने शहर को 5 जोन में विभाजित करते हुए पश्चिमी जोन के 52 संवेदनशील स्थानों पर बेरिकेडिंग की गई है। पांचो जोन में विशेष पुलिस बल तैनात करते हुए ऐशबाग कब्रिस्तान, कर्बला तालकटोरा, जिन्नातों वाली मस्जिद, रोजा ए काजमैन, मेहंदी घाट आदि प्रमुख स्थानों की निगरानी की जा रही है।

सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जोन में शबे बारात को लेकर पुलिस की पैट्रोलिंग में इजाफा करने के साथ ही तीन एडीसीपी, 14 एसीपी, 74 इंस्पेक्टर, 491 सब इंस्पेक्टर, 446 कांस्टेबल तथा 153 महिला कांस्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

इनके अलावा सभी प्रमुख स्थानों पर होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस के जवानों की तैनाती भी शबे बरात के मद्देनजर की गई है।Full View

Tags:    

Similar News