सड़क पर टाइगरों का दंगल- लडाई में दोनों की दहाड़ सुन दहशत से कांपें...

बाघों की इस लड़ाई को देखकर दूल्हे के साथ मौजूद दुल्हन बुरी तरह से घबरा गई।;

Update: 2024-05-30 07:49 GMT

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व से निकलकर सड़क पर पहुंचे दो टाइगरों ने रोड को जंग का मैदान बनाते हुए जंगल से निकलकर खूब लड़ाई की। बीच सड़क पर दो टाइगरों को एक साथ लड़ते हुए देखकर राहगीर बुरी तरह से दहशत में आ गए। जानकारी मिलने के बाद डीएफओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों टाइगरों को अलग किया। इस घटना में एक टाइगर के घायल होने की बात कही जा रही है।

दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पुलिस चौकी के पास देर शाम दो टाईगर अचानक से निकलकर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों बाघों में वर्चस्व के लिए लड़ाई शुरू हो गई।

लड़ते लड़ते दोनों बाघ जंगल से निकलकर खटीमा राजमार्ग पर पहुंच गए। बीच सड़क पर दो बाघों को लड़ता हुआ देखकर रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों की सिटटी पिटटी गुम हो गई।

राहगीरों द्वारा तुरंत पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को बाघों की जंग की इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने पटाखे बजाकर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों टाइगर को अलग किया।

वर्चस्व की इस जंग में एक बाघ को चोट आना बताई गई है। इस दौरान सड़क पर लगे जाम में एक दूल्हे की गाड़ी भी काफी समय तक फंसी रही। बाघों की इस लड़ाई को देखकर दूल्हे के साथ मौजूद दुल्हन बुरी तरह से घबरा गई।

Tags:    

Similar News