ट्रेन की चपेट में आकर मां बेटे सहित तीन की मौत- हाथ पैर कटकर हुए..
ट्रेन हादसे की वजह से काफी समय तक मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मची रही।;
पटना। हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में मां बेटा और एक अन्य महिला शामिल है। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन की चपेट में आए तीनों लोगों के हाथ पैर काटकर अलग हो गए थे।
बृहस्पतिवार को भागलपुर- जमालपुर रेल खंड के बीच ऋषिकुंड हाल्ट पर हुए एक बड़े हादसे में देवघर जाने के लिए जमालपुर की ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर जा रही दो महिलाओं एवं एक युवक की हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग ऋषिकुंड हाल्ट स्टेशन पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ट्रेन की चपेट में आए दोनों महिलाओं एवं युवक के हाथ पैर कट कर अलग हो गए थे। जिसे देखकर लोगों के दिल भी बुरी तरह से कांप उठे।
ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कराने के बाद तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। ट्रेन हादसे की वजह से काफी समय तक मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मची रही।