खाना बनाते समय लगी आग से तीन लोगों की मौत- चार का हॉस्पिटल...
फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।
गाजियाबाद। खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के इस हादसे में परिवार के सात सदस्य झुलस गए हैं। इनमें से मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है। जबकि चार लोगों का दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
रविवार को गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के भीतर जिस समय खाना बनाया जा रहा था, उसी समय किसी तरह सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार करते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के हादसे में 55 वर्षीय नाथूराम, 40 वर्षीय मुकेश, 35 वर्षीय बागमती, 35 वर्षीय सोनू, 18 वर्षीय हिमानी, 17 वर्षीय अंकित तथा 16 वर्षीय प्रियंका आग की चपेट में आ गए।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आग लगने के हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग में झुलसे सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि घर के बाहर गेट पर वेल्डिंग का कोई कार्य चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग से उठी कोई चिंगारी रसोई गैस के सिलेंडर तक जा पहुंची, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।