तबाही देखने गए तीन दोस्तों की नदी में डूबकर हुई मौत- परिजनों में कोहराम
तीन बच्चों की असामयिक मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
गोरखपुर। नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए गए तीन नाबालिग दोस्तों की पानी में डूब कर मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों के शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के कहरौली गांव का रहने वाला कक्षा 9 का छात्र दीपांशु अपने दोस्त कक्षा 6 में पढ़ने वाले रवि और निहाल के साथ गांव के समीप से होकर बहने वाली राप्ती नदी के बंधें पर आई बाढ़ के पानी को देखने के लिए गया था। नदी में आए भारी उफान के कारण पानी में मौजूद गड्ढे का तीनों को पता नहीं चला।
जिसके चलते तकरीबन 10 फीट गहरे गड्ढे में तीनों दोस्त खेलते हुए गिर गए। जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे उस समय तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचने की आशा में तीनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। रवि के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए और उसका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तीन बच्चों की असामयिक मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।