चार लाख रुपए की रिश्वत ले रहे सरपंच-पति समेत तीन रंगे हाथ पकड़ा

एक महिला सरपंच के पति समेत तीन लोगों को खान-खनिज क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Update: 2021-08-13 06:46 GMT

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भुज ज़िले में एक महिला सरपंच के पति समेत तीन लोगों को खान-खनिज क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने आज बताया कि भुज ज़िले के भुज तालुक़ा के कुकमा पंचायत की सरपंच कंकुबेन मारवाड़ा और उनके पति तथा ग्राम पंचायत सदस्य अमृतभाई बी मारवाड़ा ने अपने इलाक़े में उक्त कम्पनी ले औद्योगिक निर्माण कार्य तथा अन्य सम्बंधित कामों को निर्बाध रूप से करने देने के लिए कुल पांच लाख रुपए की रिश्वत ली मांगी थी। इसमें से एक लाख रुपए वे पहले ही ले चुके थे।

बाकी चार लाख रुपए लेने के लिए जब सरपंच के पति अपने दो रिश्तेदारों के साथ भुज के हमीरसर तालाब और महादेव गेट के पास कल पहुंछे तो गुप्त शिकायत के आधार पर जाल बिछा कर एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तीनो को हिरासत में ले लिया गया। महिला सरपंच की धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं।



वार्ता

Tags:    

Similar News