जबरिया राम मंदिर में घुसे तीन भाइयों ने पढी नमाज- बाहर मटके में...

थाने बुलाये जाने पर तीनों भाइयों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

Update: 2024-10-27 10:02 GMT

भोपाल। जबरदस्ती राम मंदिर में घुसे तीन भाइयों ने वहां पर नमाज अदा की। मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी नहीं माने तीनों भाइयों ने मंदिर में घुसने से पहले बाहर रखकर मटके के पानी से हाथ पैर धोए थे। घटना के संबंध में तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस तीनों की अरेस्टिंग के लिए दौड़ धूप में जुट गई है।

रविवार को मध्य प्रदेश के सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर के भीतर जबरदस्ती तीन भाइयों ने वहां पहुंचकर नमाज अदा की। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की ओर से इस संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि गांव के ही रहने वाले तीन भाई 70 वर्षीय बाबू खां, 65 वर्षीय रुस्तम खां और 85 वर्षीय अकबर खां शनिवार की देर शाम राम मंदिर पर पहुंचे और तीनों भाइयों ने मंदिर के बाहर दरवाजे पर रख मटके में भरे पानी से अपने हाथ पैर धोए और फिर जबरदस्ती मंदिर परिसर में बैठकर नमाज अदा करने लगे।

मंदिर के पुजारी का कहना है कि उसने तीनों को मंदिर में घुसकर वहां नमाज अदा करने से रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन वह जबरदस्ती मंदिर में घुस गए और वहां पर नमाज अदा की।

थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने कहा है कि किलोदा के श्री राम मंदिर के पुजारी समेत गांव के अन्य लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की है। इस पर तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने बुलाये जाने पर तीनों भाइयों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

थाना प्रभारी जनक सिंह रावत का कहना है कि यूनियन बैंक की किलोदा शाखा भी मंदिर परिसर में ही है, तीनों भाई जिस समय शनिवार की देर शाम बैंक से निकले तो उस समय नमाज का वक्त हो गया था, इस पर तीनों भाइयों ने मंदिर परिसर में ही नमाज पढी।Full View

Tags:    

Similar News