नदी पार करके घर जा रहे 3 भाई पानी के तेज बहाव में बहे- सैकड़ो की....

कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर पानी के भीतर बहे तीनों भाइयों को अभी तक खोज नहीं पाए हैं।

Update: 2024-07-24 10:42 GMT

बिजनौर। खेत में काम करने के बाद नदी पार करके घर लौट रहे तीन सगे भाइयों के पानी के तेज बहाव में बह जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। तीन भाइयों के पानी में बहने की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से नदी के पानी में तीनों भाइयों को तलाश करने में जुटी हुई है।

बुधवार को बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव के रहने वाले तीन सगे भाई 42 वर्षीय ओमप्रकाश सैनी, 29 वर्षीय तेजपाल सिंह और 24 वर्षीय जयसिंह पुत्र बलबीर सिंह सवेरे के समय नदी पार स्थित अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे।

दोपहर बाद काम करने के बाद जिस समय तीनों भाई रास्ते से होकर गुजर रही पीली नदी को पार करके घर वापस लौट रहे थे तो जैसे ही एक भाई पानी में आगे की तरफ बढा तो वह पैर फिसलने की वजह से नदी में गिर गया और पानी में डूबने लगा।

दोनों भाई उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी पानी के तेज बहाव में बह गए। एक साथ तीन भाइयों के नदी के बहने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, वैसे ही आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों भाइयों की तलाश के लिए अभियान शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी गई।

सीओ अफजलगढ़, थानाध्यक्ष अफजलगढ़ सहित पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तीनों भाइयों की तलाश का अभियान चला रहे हैं। कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर पानी के भीतर बहे तीनों भाइयों को अभी तक खोज नहीं पाए हैं।

Tags:    

Similar News