टाईगरों के जीवन पर खतरा- वाहनों के साथ विचरण कर रहे पर्यटक

परंतु बांधवगढ़ प्रशासन इस तरफ से अनजान रहते हुए पर्यटकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाता नहीं दिख रहा है।

Update: 2023-06-12 12:06 GMT

उमरिया। बिना अनुमति के निजी वाहनों में सवार होकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पर्यटकों की वजह से रिजर्व क्षेत्र में विचरण करने वाले टाइगर एवं अन्य जानवरों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। परंतु बांधवगढ़ प्रशासन इस तरफ से अनजान रहते हुए पर्यटकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाता नहीं दिख रहा है। उमरिया जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के भीतर रविवार को छुटटी के दिन अज्ञात वाहनो की चहलकदमी ने एक बार पुनः प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिये हैं।


बताया यह गया है कि 4 प्राइवेट वाहन बिना किसी अनुमति के गिरूहा नाला इलाके मे घंटों तक भ्रमण करते हुए इधर से उधर विचरण करते रहे। जबकि c मे जंगल सफारी हेतु केवल पंजीकृत जिप्सी वाहन ही जा सकते हैं। जिप्सी वाहन के अलावा अन्य कोई वाहन बिना विशेष अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता। जहां ऐसे मे वाहनो मे भी विभाग से संबंधित कर्मचारी या गाइड का होना अनिवार्य है। लेकिन निजी वाहनो द्वारा नियमो का खुलेआम उल्लंघन करना दर्शाता है कि नेशनल पार्क मे स्थिति अफसरों के नियंत्रण से बाहर हो चली है।Full View

फिलहाल यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में आज जमकर वायरल हो रहा है जहां पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन की किरकिरी होती हुई देखी जा रही है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रबंधन इस पर जांच कराएगा और कार्रवाई करेगा या फिर ऐसे ही लचर व्यवस्था को और बढ़ाता हुआ देखा जाएगा।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Tags:    

Similar News