घोटालों पर आवाज उठाने वाले सभासदों को धमकी- चेयरमैन पर NCR दर्ज

चेयरमैन के खिलाफ एनसीआर दर्ज होने के बाद पालिका और शहर की राजनीति गर्म हो गई है।

Update: 2024-10-05 05:09 GMT

शामली। नगर पालिका परिषद में हो रहे घोटालों को लेकर आवाज उठाये जाने पर पांच सभासदों को जान से मारने की धमकी के आरोप के बाद अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। चेयरमैन के खिलाफ एनसीआर दर्ज होने के बाद पालिका और शहर की राजनीति गर्म हो गई है।

नगर पालिका परिषद के दयानंद नगर के सभासद अनिल कुमार उपाध्याय की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई एनसीआर के माध्यम से बताया गया है कि पांच सभासदों द्वारा नगर पालिका परिषद में हो रहे घोटालों को लेकर समय-समय पर आवाज उठाते हुए अधिकारियों के पास शिकायत की जाती है।

इससे बुरी तरह गुस्सा कर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल झूठी शिकायतों के माध्यम से हमारे ऊपर दबाव बनाते हुए धमकी देते है। अपनी जान को खतरा बताने वाले सभासदों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अब अध्यक्ष के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।

उधर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद संगल ने अपनी सफाई में कहा है कि सभासद राजीव, अनिल उपाध्याय और निशिकांत आदि उनसे व्यक्तिगत रंजीत रखते हैं जिसके चलते मेरे ऊपर धमकी देने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि मैंने भी सभासदों के खिलाफ धमकी देने के मामले को लेकर पहले से ही एनसीआर दर्ज कराई हुई है, जिससे क्षुब्ध होकर सभासद मेरे ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News