दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी-अभिभावकों में मचा हड़कंप

बम इतने शक्तिशाली है कि वह इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।;

Update: 2024-12-13 06:29 GMT

दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर चार स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से ही अभिभावकों और बच्चों के बीच हड़कंप कर मच गया है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

गौरतलब हैं कि दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देखने को मिलती है। एक बार फिर आज दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। जिससे दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर हो गया है। आपको बता दे कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली है। इस खबर के बाद से ही बच्चों और अभिभावकों में हड़कंप और अधिकारियों में खलबली मच गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

वहीं इस खबर के फैलते ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स की पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चला रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा ? उनकी पढ़ाई का क्या होगा ?

आपको बता दें कि गहन निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल में लिखा हुआ था, कि इस गतिविधि में गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कईं रेड रूम भी है। बम इतने शक्तिशाली है कि वह इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।Full View

Tags:    

Similar News