जैश ए मोहम्मद के नाम से धमकी- इन स्टेशनों को दी गई बम से उड़ाने की..
इस मामले को लेकर अब जीआरपी द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयपुर। जैश ए मोहम्मद के नाम से राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की वार्निंग का लेटर भेजा गया है। जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई बीएसएफ, जीआरपी एवं आरपीएफ तथा जंक्शन पुलिस ने स्टेशन की तलाशी ली। जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ इस बाबत मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के नाम से दी गई धमकी में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा।
चिट्ठी मिलने की जानकारी प्राप्त होने के बाद सक्रिय हुई बीएसएफ, जीआरपी, आरपीएफ एवं जंक्शन पुलिस ने रेलवे स्टेशन की तलाशी लेते हुए कोना-कोना खंगाला, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला है।
इस मामले को लेकर अब जीआरपी द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है पिछले 11 महीने के भीतर राजस्थान में ऐसी धमकियां लगातार मिल रही है। बीती रात मिली स्टेशन को उड़ाने की धमकी से पहले राजधानी जयपुर में स्कूल, माॅल एवं एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हो चुके हैं।