एमबीए डिग्री वालों को मिलेगी रोडवेज में नौकरी- पगार होगी 50000

मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को अब सरकारी नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।;

Update: 2023-09-03 05:16 GMT

लखनऊ। मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को अब सरकारी नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब रोडवेज में एमबीए करने वालों को बड़ी पोस्ट पर नौकरी दी जाएगी। भले ही यह सरकारी नौकरी न होकर संविदा की होगी, लेकिन पगार हर महीने 50000 रुपए मिलेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के रोडवेज विभाग में अफसरों की कमी चल रही है। विभाग की ओर से अब आउटसोर्सिंग के जरिए अफसरों की इस कमी को पूरा करने का प्लान तैयार किया गया है।

अब रोडवेज के मैनेजिंग डायरेक्टर ने गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के सभी रीजनल मैनेजर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए निर्देश जारी किए हैं कि अब संविदा पर रोडवेज विभाग में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक यानी एआरएम तैनात किए जाएंगे। जिससे विभाग में चल रही अफसरों की कमी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरा किया जा सके।


शासन से एमबीए डिग्री धारकों की एआरएम के पद पर नियुक्ति करने की बाबत मिली हरी झंडी के बाद परिवहन विभाग ने अफसरों की इस कमी को आउटसोर्सिंग के जरिए पूरा करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। आउटसोर्सिंग के अंतर्गत प्रदेश भर में 50 से लेकर 60 एआरएम विभाग में तैनात किए जाएंगे। संविदा एआरएम को हर महीने 50000 रुपए की पगार देने की योजना विभाग की ओर से बनाई जा रही है। एमबीए डिग्री धारकों का रिटन एक्जाम लेने के साथ ही उनका इंटरव्यू लिया जाएगा और उनके चिकित्सक परीक्षण करने के बाद उन्हें एआरएम की पोस्ट पर तैनाती दी जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News