एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले रखें ध्यान-3 महीने बंद रहेगा रास्ता

एक फ्लाईओवर एवं दो अंडरपास के निर्माण के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे को बंद रखा जाएगा।;

Update: 2023-03-12 11:07 GMT
एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले रखें ध्यान-3 महीने बंद रहेगा रास्ता
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। एक फ्लाईओवर एवं दो अंडरपास के निर्माण के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे को बंद रखा जाएगा। एक्सप्रेस वे का 500 मीटर का हिस्सा 90 दिन के लिए बंद रहेगा। इससे एक्सप्रेस वे से होकर गुजरने वाले तकरीबन दो लाख वाहन प्रभावित होंगे।

दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक फ्लाईओवर एवं दो अंडरपास के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस निर्माण की वजह से एक्सप्रेसवे के तकरीबन 500 मीटर के हिस्से को लगभग 90 दिन यानी 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक निर्माण जंभुलकर ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 मीटर का हिस्सा तकरीबन 3 महीने तक बंद रहेगा। इसमें एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेलसन मंडेला मार्ग से जुड़ेगा और दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएचएआई-48 से जोड़ने का काम करेगा। फ्लाईओवर इनके ऊपर से होकर गुजरेगा जो सीएनजी पंप के पास और शिव मूर्ति के पास आकर जुड़ेगा। इसके निर्माण के दौरान वाहन को एनएचएआई द्वारा दिल्ली की ओर कैरिज वे के बगल में निर्मित स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसका ट्रायल सोमवार से आरंभ हो रहा है।

Tags:    

Similar News