यह वरिष्ठ पत्रकार बने राज्य सूचना आयुक्त- आदेश हुआ जारी

राज्य आंदोलनकारी को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त करते हुए इस बाबत विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है।;

Update: 2022-12-04 08:46 GMT

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य आंदोलनकारी को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त करते हुए इस बाबत विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है। 

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्रभारी सचिव एसएन पांडे की ओर से विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट का राज्य सूचना आयुक्त के लिए चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं।         

Tags:    

Similar News