गर्मी से बेहाल होकर मरणासन्न हुए बंदर की सिपाही ने ऐसे बचाई जान
सिपाही के पशु प्रेम को लेकर अब पुलिस कर्मी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
बुलंदशहर। आसमान से धूप के रूप में बरस रही आग और तन को बुरी तरह से झुलसाती गर्मी की मार से बुरी तरह बेहाल हुआ बंदर मरणासन्न हालत में पहुंच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने सीपीआर देते हुए किसी तरह बंदर की जान बचाने में कामयाबी प्राप्त की। सिपाही के पशु प्रेम को लेकर अब पुलिस कर्मी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सिपाही द्वारा बंदर की जान बचाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर पुलिस के सिपाही का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक छतारी थाना क्षेत्र में वातावरण में पड़ रही गर्मी से बुरी तरह बेहाल हुआ बंदर थाना परिसर में बेहोश होने के बाद मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया।
जनपद के छतारी थाने में तैनात सिपाही विकास तोमर को जब थाना परिसर में बंदर मरणासन्न हालत में जाता हुआ दिखाई दिया तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बंदर की जान बचाने के प्रयासों के अंतर्गत उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया।
काफी देर तक दिए गए सीपीआई के अंतर्गत सिपाही ने उसके शरीर की भी मालिश की, जिसके चलते पुलिसकर्मी विकास तोमर की मेहनत पूरी तरह से रंग लाई और मरणासन्न हुए बंदर को होश आ गया। इस नजारे को देख रहे पुलिस कर्मियों के साथ अन्य लोगों ने भी सिपाही के इन सदप्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें दिल से ढेर सारी दुआएं दी है।