गंगनहर पर नहाने गए युवाओं की पुलिस ने ऐसे निकाली गर्मी- हुए पसीना पसीना

नहर के किनारे कई लड़के कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए दोबारा से दुस्साहस नहीं करने की बात कह रहे हैं।;

Update: 2024-05-20 09:48 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित गंग नहर पर नहाने के लिए गए युवकों की पुलिस ने उस समय पूरी तरह से गर्मी निकाल दी, जब गंग नहर में नहा रहे युवक तैरते हुए नहर के इस पार से उस तरफ जाना चाहते थे। युवाओं को कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए देखकर मौके पर पहुंचे तमाशबीन लोगों ने भी भारी नसीहत दी।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें गंग नहर के किनारे कई लड़के कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए दोबारा से दुस्साहस नहीं करने की बात कह रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक युवाओं का एक झुंड गर्मी से पीछा छुड़ाने के लिए मुरादनगर स्थित गंग नहर पर नहाने के लिए पहुंचा था। कपड़े उतारकर पानी में डुबकियां के लगा रहे युवाओं को अचानक सनक उभर गई और वह बड़प्पन में आते हुए गंग नहर को पानी में तैरकर इस पार से उस पार जाने लगे। जैसे ही पुलिस की नजर गंग नहर में नहा रहे युवाओं के दुस्साहस पर पड़ी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को डांटते हुए बाहर निकाला और डांट फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग पानी के साथ खिलवाड़ करते हुए गंग नहर को इस पार से उस पार जा रहे हैं।Full View

इस दौरान डूबने पर तुम्हारे माता-पिता की क्या हालत होगी? क्या तुमने इस बार कभी सोचा है? पुलिस की नसीहत और वर्दी को देखकर बुरी तरह से घबरायें युवाओं ने गंग नहर के किनारे खड़े होकर कान पकड़ते हुए उठक बैठक लगाई और फिर से गंग नहर के घने पानी में उतरकर नहीं नहाने का वायदा किया। युवाओं को गंग नहर के किनारे उठक बैठक लगाते देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने भी मामले की जानकारी मिलने पर युवकों के दुस्साहस को लेकर कड़ी फटकार लगाई है।

Tags:    

Similar News