सायरन बजाती आ रही एंबुलेंस को पीएम ने ऐसे दिलाया रास्ता
एंबुलेंस को देखते ही प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को रुकवा दिया और एंबुलेंस को रास्ता देते हुए उसे उसकी मंजिल की ओर आसानी के साथ जाने दिया।
अहमदाबाद। सायरन बजाती हुई तेजी के साथ सड़क पर दौड़ती हुई आ रही एंबुलेंस को देखते ही प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को रुकवा दिया और एंबुलेंस को रास्ता देते हुए उसे उसकी मंजिल की ओर आसानी के साथ जाने दिया।
दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार में सवार होकर अहमदाबाद से चलकर गांधीनगर जा रहे थे। काफिले के साथ गांधीनगर की तरफ बढ़ रहे प्रधानमंत्री को जब पीछे से तेजी के साथ सड़क पर दौड़ती हुई आ रही एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनाई दी तो प्रधानमंत्री ने एंबुलेंस में पड़े किसी मरीज के प्राण संकट में देखते हुए अपने काफिले को तुरंत रुकवा दिया और उसे सड़क किनारे कर पीछे से आ रही एंबुलेंस को रास्ता दिया।
सड़क मार्ग किलियर होने की वजह से सायरन बजाती हुई एंबुलेंस अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गई। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आमतौर पर किसी वीआईपी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा वीआईपी के आने-जाने के रास्ते पर अन्य लोगों का आना जाना प्रतिबंधित कर दिया जाता है। जिसके चलते कई मर्तबा जरूरतमंदों को भी इस प्रतिबंध का शिकार होना पड़ता है और वीआईपी कल्चर की वजह से उन्हे भारी परेशानियां झेलनी पडती है।