उठाए गए युवकों को थर्ड डिग्री टॉर्चर मामला- भाकियू ने घेरा थाना

पुलिस पर गैर कानूनी तरीके से प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।;

Update: 2025-02-12 09:16 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने भोपा थाने का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और डकैती के मामले में हिरासत में लिए गए चार युवकों को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई।

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना का घेराव करते हुए भोपा के रहने वाले चक्की कारोबारी के घर हुई डकैती के बाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मोनू, मनीष, सागर और आसिफ को थर्ड डिग्री का आरोप लगाते हुए कहा कि युवकों को बेरहमी के साथ थाने के भीतर पीटा गया और फट्टों से हमला करने के अलावा उन्हें करंट के झटके तक दिए।


भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गैर कानूनी तरीके से प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की डिमांड पर अड़े रहे। स्थिति को संभालने के लिए क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई एवं थाना प्रभारी विजय सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। घंटों चले विरोध प्रदर्शन के बाद तीन पीड़ितों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की डिमांड करते हुए क्षेत्राधिकारी को तहरीर दी।

संजीव सहरावत की अध्यक्षता और धीरज त्यागी के संचालन में हुए धरना प्रदर्शन में मंडल महासचिव विपिन त्यागी, तहसील अध्यक्ष बुढ़ाना सुधीर पहलवान, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना अंकित जावला, ब्लॉक अध्यक्ष खतौली पवित्र अहलावत, नगर अध्यक्ष भोकरहेडी राजीव सहरावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News