दीवार काटकर फ्लिपकार्ट कोरियर स्टोर में घुसे चोरों ने लाखों की नगदी...

शहर के सुरक्षित स्थान पर हुई चोरी की इस घटना से अब आसपास के लोगों में चोरों का भय बना हुआ है।;

Update: 2025-02-04 07:05 GMT

अमरोहा। दीवार काटकर घुसे चोरों ने फ्लिपकार्ट कोरियर स्टोर में रखी तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी के साथ-साथ लाखों रुपए की कीमत के माल पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी सी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल की जांच पड़ताल की।

मंगलवार को जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर स्टोर की दीवार काट कर घुसे चोरों की करतूत को देखकर मैनेजर एवं अन्य लोगों की आंखें आश्चर्य चकित रह गई।

मंगलवार की सवेरे कोरियर दफ्तर पर पहुंचे मैनेजर मोहित कुमार ने देखा कि चोरों ने स्टोर की सीढी के पास की दीवार को काटकर भीतर प्रवेश किया था।

बदमाश फ्लिपकार्ट कोरियर स्टोर में रखी मिली 120000 रुपए की नगदी से भरे लाॅकर को चुरा कर ले जाने के साथ-साथ लाखों रुपए की कीमत का अन्य सामान भी चोरी करके फरार हो गए हैं।

अपनी करतूत को छिपाने के लिए चोर स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता से जांच की है। 

शहर के सुरक्षित स्थान पर हुई चोरी की इस घटना से अब आसपास के लोगों में चोरों का भय बना हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News