चोरों ने तीन मंदिरों में की चोरी- चोरी कर ले गये नकदी व कीमती सामान
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चोरों को शीघ्र ही अरेस्ट कर जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया जायेगा।;
मेरठ। जनपद के थाना इंचोली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नकदी व कीमत सामान चोरी कर ले गये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना इंचोली क्षेत्र के गांव बीटा में चोरों ने बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे भगवान शिव, श्री कृष्ण और बजरंगबली मंदिरों के ताले तोड़कर दान पात्र से नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। बताया गया कि मंदिर के पुजारी प्रतिदिन पूजा-पाठ करने के उपरांत मंदिरों में ताला लगाकर अपने घर चले जाते हैं। तीनो ही मंदिर गांव के बाहरी क्षेत्र में हैं, जहां कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीण चोरी की घटना का खुलासा करने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चोरों को शीघ्र ही अरेस्ट कर जेल की सलाखो के पीछे भेज दिया जायेगा।