मंदिर और मजार पर चोरों का वार- दानपात्र तोड़कर की नगदी पार
बदमाशों ने मस्जिद और मजार के दान पात्र के ताले तोड़े और उनमें भरी मिली नकदी को समेटकर चंपत हो गए।
कन्नौज। हौसला बुलंद बदमाशों ने मस्जिद और मजार को भी नहीं बक्शा। धर्म स्थलों को निशाना बनाने के लिए पहुंचे बदमाशों ने मस्जिद और मजार के दान पात्र के ताले तोड़े और उनमें भरी मिली नकदी को समेटकर चंपत हो गए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला स्थित सुलतान पीर मजार पर बुधवार की सवेरे जब श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने मजार में लगे लोहे के दान पात्र का ताला टूटा हुआ देखा। जिसमें भरी नगदी गायब थी। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए वापस लौट गई। अभी यह मामला ठंडा भी नही हुआ था कि इसी बीच खबर मिली कि शहर की जामा मस्जिद में घुसे चोरों ने वहां पर रख दान पात्र के ताले तोड़ लिए और उनमें भरी मिली नगदी को समेटकर चोर चंपत हो गए।
लेकिन यहां पर चोर एक ही दान पात्र को तोड़ पाए थे क्योंकि दूसरे दान पात्र को जब उन्होंने तोड़ने का प्रयास किया तो वह सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो रात के वक्त एक युवक उसमें कैद हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करके फरार हुए युवक की पहचान कराने के प्रयासों में जुटी हुई है।