यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की कर रहे थे मांग- स्टूडेंट उठाकर...

प्रदर्शनकारी स्टूडेंट को काबू में करने के लिए अब बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

Update: 2024-08-06 12:25 GMT

जयपुर। यूनिवर्सिटी के भीतर छात्र संघ के इलेक्शन की डिमांड को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे दर्जनभर से अधिक स्टूडेंट को पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया और उन्हें वहां से लेकर चली गई। स्थिति को काबू में करने के लिए अब मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

मंगलवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के इलेक्शन करने की डिमांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनभर से अधिक स्टूडेंट को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठाकर हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब छात्र नेता यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर आने की कोशिश कर रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं को जबरदस्ती उठाकर हिरासत में ले लिया। स्टूडेंट की गिरफ्तारी से गुस्से में आए अन्य स्टूडेंट ने राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सरकार का पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी स्टूडेंट को काबू में करने के लिए अब बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

Tags:    

Similar News