भारत में बिक रहे इन कंपनियों के मसालों पर अब इस देश में लगा प्रतिबंध

उन्होंने बताया है कि एमडीएच तथा एवरेस्ट कंपनी के मसाले में केमिकल की जांच चल रही है।

Update: 2024-05-17 07:01 GMT

नई दिल्ली। भारत में स्वाद और सेहत का खजाना बताते हुए बाजार में धड़ल्ले के साथ बेचे जा रहे विभिन्न कंपनियों के मसालों पर विदेशों में प्रतिबंध लग रहा है। एमडीएच एवं एवरेस्ट कंपनी के मसालों पर बैन लगाते हुए नेपाल सरकार ने इनमें कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की जांच शुरू कर दी है।

भारत के बाजारों में धड़ल्ले के साथ बेचे जा रहे हैं एवरेस्ट एवं एमडीएच के मसालों की बिक्री पर नेपाल द्वारा अपने देश में रोक लगा दी गई है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी एवं गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महारजन के मुताबिक नेपाल में आयात किये जा रहे एमडीएच एवं एवरेस्ट कंपनी के मसालों के आयात पर फिलहाल प्रबंधक लगा दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि दोनों ही कंपनियों के मसालों में हानिकारक केमिकल पाए जाने की खबर के बाद सरकार ने एक हफ्ते पहले इन मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब सरकार की ओर से स्थानीय बाजारों में इन कंपनियों के मसाले की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने बताया है कि एमडीएच तथा एवरेस्ट कंपनी के मसाले में केमिकल की जांच चल रही है। अंतिम रिपोर्ट आने तक नेपाल में दोनों मसालों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि नेपाल से पहले इसी साल के अप्रैल महीने में सिंगापुर एवं हांगकांग सरकार की ओर से अपने देश में एमडीएच एवं एवरेस्ट कंपनियों के मसालों में पेस्टीसाइड एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय की गई सीमा से ज्यादा होने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News