दो पक्षों में बवाल में आगजनी पथराव- प्रशासन ने लगाई धारा 144
बस्ती में रहने वाले लोग गेट को निकालने का विरोध कर रहे थे।
जोधपुर। सूरसागर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद जमकर आगजनी और पथराव की घटना को अंजाम देते हुए एक दूसरे पर हमला किया गया। इस दौरान दुकान और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को समझाने बुझाने के दौरान चोटें आई हैं। लाठी चार्ज करके बवालिया को खदेड़ने वाली पुलिस ने दर्जनभर से भी अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र के राजाराम सर्कल स्थित ईदगाह के मुख्य गेट के पास दुकानों के पीछे से गेट को निकालने का काम 2 दिन पहले शुरू किया गया था। बस्ती में रहने वाले लोग गेट को निकालने का विरोध कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर कई बार इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कर दिया था। शुक्रवार की देर रात के अंधेरे में जब एक बार फिर से गेट को बाहर निकाला जा रहा था तो इकट्ठा हुए बस्ती के लोगों ने विरोध शुरू करते हुए गेट निकालने के काम को बंद करने की डिमांड उठा दी।
ठीक उसी समय दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पर पहुंच गए और वह गेट बनाने के लिए पड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। तकरीबन 3 घंटे तक चले हंगामे और बवाल के दौरान आगजनी और पथराव करते हुए एक दूसरे को निशाना बनाते हुए हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खुद को बवाल की चपेट में आते हुए देखा तो उसने लाठी चार्ज करते हुए उपद्रवियों की भीड़ को मौके से खदेड़ा।
इसके बाद हंगामा एवं पथराव करने वाले आरोपियों को पुलिस ने घरों से निकलकर हिरासत में लेने का काम शुरू किया। शनिवार को प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू करते हुए लोगों को घरों से नहीं निकलने से निर्देश दिए जा रहे हैं। मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस की गाड़ियां भी तैनात हैं।