हनुमानगढ़ी में बम की सूचना से मचा हड़कंप-पुलिस की गिरफ्त में कॉलर
हनुमानगढ़ी मंदिर में बम रखा होने की सूचना से हड़कंप मच गया।
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में बम रखा होने की सूचना से हड़कंप मच गया।एक अंजान व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण उस समय मंदिर परिसर में भंडारा चल रहा था। पुलिस फोर्स के साथ मंदिर में पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडे ने आनन-फानन में मंदिर को खाली कराया और डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से पूरे मंदिर की गहनता के साथ चलाती कराई गई। पुलिस ने इस सिलसिले में सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।
अयोध्या के सहादत गंज इलाके में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में शनिवार की देर शाम तकरीबन 9.00 बजे बम रखा होने की जानकारी पुलिस को दी गई। एक अंजान व्यक्ति की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी शैलेश पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर को खाली कराया और डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से पूरे मंदिर परिसर की गहनता के साथ तलाशी कराई। शनिवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व होने के कारण रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। ऐसे हालातों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन भी बेहद चौकन्ना था। उधर लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के सहयोगी संगठन के आतंकियों के मामले के बाद अयोध्या को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। ऐसे हालातों में एक अंजान व्यक्ति द्वारा शहर के प्रतिष्ठित हनुमानगढी मंदिर में बम रखा होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सचेत हो गया। मंदिर के अंदर चेकिंग अभियान चलाकर समूचे परिसर के अलावा मंदिर के बाहर खड़े वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया है कि जिस समय यह सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है पुलिस को सूचना देने वाला अनिल नाम का युवक कानपुर का रहने वाला है वर्ष 2017 के दौरान वह अयोध्या में रहने वाली अपनी बहन के यहां आ गया था। तभी से यही रह रहा है। पुलिस ने बताया है कि उसी ने शराब के नशे में 112 नंबर पर फोन करते हुए बम होने की झूठी खबर दी थी। एहतियात के तौर पर मंदिर परिसर की तलाशी ले ली गई है और झूठी सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।