ताजमहल में निकले 11 फीट लंबे अजगर को देख मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि ताजमहल के भीतर पहुंचे अजगर का वजन तकरीबन 40 किलोग्राम था।

Update: 2024-10-18 12:34 GMT

आगरा। देश और विदेश के लोगों के लिए आज भी आकर्षण का केंद्र बने ताजमहल के पूर्वी गेट पर काली मस्जिद के पास 11 फीट लंबा अजगर निकल जाने से लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ताजमहल में पहुंचा अजगर आधा ताज के अंदर चला गया था। 4 घंटे के इंतजार के बाद भी जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो नजदीक में रहने वाले सुंदर दुबे पहलवान ने अपने बेटे की मदद से अजगर को पकड़ कर लोगों को राहत की सांस दिलाई।

दरअसल आगरा में ताजमहल देखने के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ जिस समय पूर्वी गेट पर काली मस्जिद के पास लगी हुई थी, उसी समय पब्लिक में शामिल किसी व्यक्ति को वहां पर विराजमान 11 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया।

मौत की रस्सी के रूप में अजगर को देखते ही लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, अजगर रेंगता हुआ ताजमहल के भीतर चला गया। आधे अंदर और आधे बाहर अजगर को देखकर मौके पर मौजूद सीआईएसएफ ने तुरंत नगर निगम एवं वन विभाग को ताजमहल में अजगर निकलने की जानकारी दी। लेकिन तीन-चार घंटे के इंतजार भी दोनों विभागों की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा होगी।

इसी बीच ताजमहल के पास रहने वाले सुंदर दुबे पहलवान को ताजमहल में अजगर निकलने की जानकारी दी गई, अपने बेटे के साथ ताजमहल पहुंचे सुंदर पहलवान ने पूर्वी गेट पर काली मस्जिद के पास स्थित अजगर को पकड़कर एक टंकी में बंद किया और लोगों को राहत की सांस दिलाई। बताया जा रहा है कि ताजमहल के भीतर पहुंचे अजगर का वजन तकरीबन 40 किलोग्राम था।Full View

Tags:    

Similar News