खाने को लेकर हुआ बवाल- बारातियों एवं घरातियों में ढिशुम ढिशुम

बारातियों एवं घरातियों में हुए इस घमासान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।;

Update: 2025-02-20 05:03 GMT

बिजनौर। खाना जल्दी परोसने को लेकर हंगामा कर रहे बारातियों ने बड़ा बवाल खड़ा करा दिया। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद जब मामला मारपीट तक पहुंचा तो बारातियों एवं घरातियों में जमकर ढिशुम ढिशुम हुई, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी है।

दरअसल बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नाबका में रहने वाले साबिर की बेटी के शादी समारोह में स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपाहियोंवाला का रहने वाला युवक बारात लेकर आया था।

नाबका गांव में रहने वाला साबिर अपनी बेटी की बारात में आए लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान खाने को लेकर उतावले हो रहे दूल्हा पक्ष के कुछ युवकों ने जल्दी खाना परोसने की डिमांड करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई।

मामला यहां तक पहुंचा कि गाली गलौज के बाद बारातियों एवं घरातियों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात घूंसो से जमकर प्रहार किये। जिससे मौके पर अफरातफरी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। मारपीट की इस वारदात में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। बारातियों एवं घरातियों में हुए इस घमासान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News