गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा मिलने से बवाल- आरोपी निकला....
पुलिस नारेबाजी कर रही पब्लिक को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयासों में जुटी हुई है।
नई दिल्ली। कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम के भीतर हिडन कैमरा मिलने के मामले को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में शामिल आरोपी कॉलेज का छात्र होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जनपद में स्थित एस आर गुड़लवल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज के भीतर गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम के अंदर हिडन कैमरा मिलने के मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
मिल रही घटना के मुताबिक बृहस्पतिवार को हॉस्टल के वॉशरूम के भीतर हिडन कैमरा मिलने के बाद हॉस्टल की कई छात्राओं ने न्याय की मांग के लिए नारेबाजी की थी और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही एवं कैंपस में महिलाओं की सुरक्षा के उपाय किए जाने की डिमांड उठा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कॉलेज के ही छात्र विजय के तौर पर की गई है।
पुलिस ने स्टूडेंट के लैपटॉप को बरामद करते हुए उसके भीतर से तकरीबन 300 अश्लील वीडियो बरामद की है। पुलिस को शक है कि स्टूडेंट के लैपटॉप में मिली अश्लील वीडियो उसके द्वारा अन्य स्टूडेंट को भी बेची गई है।
फिलहाल इस मामले में शामिल होना पाए गए स्टूडेंट विजय की अरेस्टिंग को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस नारेबाजी कर रही पब्लिक को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयासों में जुटी हुई है।