करणी सेनाओं के अध्यक्षों में घमासान- मारपीट फायरिंग में एक अध्यक्ष....

घटना को लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Update: 2024-07-13 11:38 GMT

जयपुर। राष्ट्रीय करणी सेना तथा श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्षों में जमकर घमासान हो गया। मारपीट और फायरिंग की घटना के बीच एक करणी सेना के अध्यक्ष जख्मी हुए हैं। उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत एवं श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की शुक्रवार की देर रात आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों अध्यक्षों में जमकर मारपीट हुई। घमासान की इस वारदात में गोलियां चलने से इलाके में दहशत पसर गई।


वर्चस्व की इस जंग में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को जख्मी होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में कराया गया है। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का आरोप है की श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना चित्रकूट इलाके में स्थित चार लोगों के साथ मेरे दफ्तर में आए थे और आते ही उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य ने जब उन्हें पकड़ा तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

उधर महिपाल सिंह मकराना की पत्नी वर्षा ने शिव सिंह शेखावत और उनके साथियों पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं। शनिवार को करणी सेना के दो अध्यक्षों के बीच हुए इस गण के घमासान के कुछ वीडियो में सामने आए हैं। इनमें दोनों पक्ष आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शनिवार की सवेरे दोनों करणी सेना अध्यक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।Full View

Tags:    

Similar News