घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर घमासान- दो समुदाय के लोगों में चले..
आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करते हुए उनके घर भेज दिया।
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर हुए बवाल में दो समुदाय के बीच मकान की छत से पथराव किया गया और लाठी डंडों से एक दूसरे पर प्रहार किए गए। मारपीट और पथराव की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हों गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से मकान की छत से एक दूसरे पर पथराव किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।
यह वारदात उस समय हुई जब मनोज के घर के सामने खाली पड़े प्लाट में पड़ोस के रहने वाले यामीन ने घर से निकला कूड़ा करकट डाल दिया था। मनोज ने जब यामीन द्वारा कूड़ा डालने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी।
आरोप है कि इसी दौरान मौके पर पहुंचे यामीन पक्ष के मौसम और हसीन ने मनोज के साथ मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करते हुए उनके घर भेज दिया।