फिर हिली धरती- डर से कांपे लोग बाहर निकल कर भागे
पश्चिम दिल्ली इलाके में धरती के हिलते ही पूरी तरह डर से कांपे लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।;
नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम दिल्ली इलाके में धरती के हिलते ही पूरी तरह डर से कांपे लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए।
बुधवार की अपराहन एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में धरती कांप उठी है। बीती रात आए भूकंप के बाद बुधवार को धरती में हलचल महसूस होते ही लोग डर के मारे बुरी तरह से कांप उठे।
आनन-फानन में जान बचाने के लिए लोग अपने मकानो, घरों एवं दुकानों तथा दफ्तरों को छोड़कर बाहर निकल कर आ गए। काफी देर तक भूकंप के झटकों को लेकर लोगों में दहशत बनी रही। हालांकि आज आए भूकंप के झटके हल्के ही रहे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.7 मापी गई है।