फिर आया भूकंप- हिली धरती- झटके लगते ही दहशत से कांपे लोग

झटके बंद होने के काफी देर बाद तक भी लोगों में दहशत सी बनी रही और धरती के नीचे हुई हलचल को लेकर चर्चाओं में मशगूल रहे।

Update: 2023-03-26 07:51 GMT

नई दिल्ली। भूकंप के झटके लगते ही लोगों में दहशत पसर गई। धरती के हिलते ही दहशत के मारे बुरी तरह कांप उठे लोग अपने मकानों से बाहर निकलकर सड़क एवं खुले मैदान में आ गए। 4 दिन पहले भी भूकंप के झटके लगने के बाद धरती हिल गई थी।

रविवार को एक बार फिर से राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह के समय जिस समय लोग सवेरे की नींद का आनंद ले रहे थे तो अचानक से धरती के हिलते ही उनकी नींद काफूर हो गई। भूकंप के झटकों से जब घर के खिड़की दरवाजे और पंखे हिलने लगे तो दहशत के मारे लोग बिस्तर को छोड़कर भागदौड़ करते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क और खुले मैदान में पहुंच गए।

आज जाए भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम की ओर होना बताया गया है। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के झटके बंद होने के काफी देर बाद तक भी लोगों में दहशत सी बनी रही और धरती के नीचे हुई हलचल को लेकर चर्चाओं में मशगूल रहे। उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Tags:    

Similar News