घर से गया युवक वापस नहीं लौटा - गेहूं के खेत में मिली लाश
बताया जाता है कि आज सुबह गांव के पास ही गेहूं के खेत में सत्यम का शव पड़ा हुआ मिला।;
गोरखपुर। बीती शाम अपने घर से निकला युवक जब वापस नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के बाद लापता हुए युवक का गेहूं के खेत में पड़ा हुआ शव मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गोरखपुर जनपद के गोला थाना इलाके के खिरकिटा दिगर गांव का रहने वाला 24 साल का सत्यम बीती शाम अपने घर से बाहर निकला था। बताया जाता है कि जब उसके पिता ने उससे फोन पर संपर्क किया तो उसने तब व्यस्त होने की बात कहकर बाद में घर लौटने को कहा लेकिन पूरी रात जब सत्यम वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और सत्यम की तलाश शुरू कर दी।
बताया जाता है कि आज सुबह गांव के पास ही गेहूं के खेत में सत्यम का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि सत्यम के पेटz सीने और गले पर धारदार हथियार के निशान बने हुए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सत्यम की हत्या किसने की है लेकिन पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।