महिला ने सिपाही पर लगाये गंभीर आरोप- मुकदमा दर्ज
सिपाही पर एक महिला ने करीब दो माह पूर्व कोर्ट मैरिज और शारीरिक संबंध बनाने के बाद मारपीट करने और साथ रखने से मना करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के एरवाकटरा थाना में तैनात सिपाही पर एक महिला ने करीब दो माह पूर्व कोर्ट मैरिज और शारीरिक संबंध बनाने के बाद मारपीट करने और साथ रखने से मना करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्नौज जनपद के कस्बा तिर्वा निवासी महिला ने थाने में तैनात सिपाही दिलीप कुशवाहा के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमें में आरोप लगाया कि वह कानपुर नगर में किराए के मकान में रहकर मेडीकल की पढ़ाई करती थी। फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एरवाकटरा में तैनात सिपाही दिलीप कुशवाहा से हो गयी जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं।
दिलीप के दबाव बनाने पर उसने 23 दिसम्बर 2020 को दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली और उसके साथ रहने लगी। सिपाही ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये। महिला ने आरोप लगाया कि सिपाही उसके सभी कागजात व मोबाइल लेकर भाग आया। उसके साथ मारपीट करने के साथ हत्या करने की कोशिश की, अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है और अपने साथ रखने से मना कर रहा है।
रविवार सुबह उक्त महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से ऐरवा कटरा थाने पहुँची, जहां उसने पुलिस पर पक्षपात करने और थाने में तैनात सिपाही को बचाये जाने का आरोप लगाकर करीब एक घंटे तक हंगामा काटा और पुलिस द्वारा मामले को दवाये जाने का आरोप लगाया।
महिला ने बताया कि उसने 06 फरवरी को थाना एरवाकटरा में उक्त सिपाही के विरूद्ध शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने क्षेत्राधिकारी बिधूना व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद 13 फरवरी को सिपाही के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है, पर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वार्ता