नदी में आए पानी के बहाव में कार चला रही महिला भी बही- ऐसे बची..

पानी के साथ कार में बह रही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है।

Update: 2023-06-25 09:10 GMT

नई दिल्ली। कार चला रही महिला जब हरियाणा के पंचकुला में घग्गर नदी को पार कर रही थी तो उसी समय नदी में आए तेज बहाव में कार फंस गई। पानी के साथ कार में बह रही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है।


रविवार को हरियाणा में प्री मानसून की बारिश ने चारों तरफ इस कदर पानी ही पानी कर दिया है कि पंचकूला में बहने वाली घग्गर नदी पूरे उफान पर पहुंच गई है। नदी के तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए जब कार चला रही महिला साहस दिखाते हुए नदी को पार कर रही थी तो उसी समय नदी में आया पानी का तेज बहाव कार के साथ महिला को भी अपने साथ बहाकर चल दिया। स्थानीय लोगों ने जब कार में फंसी महिला को नदी के पानी में बहते देखा तो उन्होंने सामूहिक प्रयास करते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद कार और उसमें बैठी महिला को रस्सों के सहारे बाहर निकाल लिया।

इस बीच भारी बारिश के चलते कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली सभी रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है। भूस्खलन और पेड़ गिरने के चलते ट्रैक बाधित होने की वजह से यह कदम उठाया गया है। ट्रैक से मलबा हटाने का काम जोरो जोरो के साथ किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News