विनेश का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ- मंजूर हुआ फौगाट बजरंग का इस्तीफा
सदस्यता ग्रहण करते हुए राजनीति में उतरने वाले दोनों रेसलर रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर तैनात थे।
जींद। राजनीति के मैदान पर विरोधियों को चित करने के इरादे से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से पहले विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया द्वारा दिए गए स्थिति पर रेलवे विभाग ने मंजूर कर लिए हैं। जिसके चलते विनेश फोगाट के अब इलेक्शन में निर्भीक होकर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
सोमवार को हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया का इस्तीफा रेलवे विभाग की ओर से एक्सेप्ट कर लिया गया है। बजरंग पूनिया एवं विनेश फोगाट ने शुक्रवार 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले अपनी रेलवे की नौकरी से रिजाइन कर दिया था।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए राजनीति में उतरने वाले दोनों रेसलर रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर तैनात थे। उत्तरी रेलवे ने आज विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया के रिलीविंग लेटर भी जारी करते हुए दोनों के इस्तीफों की मंजूरी की पुष्टि की है।