स्कूली बच्चों को लेकर लौट रही गाड़ी पलटी- मची चीख पुकार
पुलिस को हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकलने में लग गए।
उमरिया। छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चों को लेकर उनके घर लौट रही गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटा खाते ही भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। गनीमत इस बात की रही कि दो बच्चे मामूली चोट का शिकार हुए और कोई जनहानि नहीं होने से बच्चों के परिजनों एवं अन्य लोगों ने राहत की सांस ली है।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूलों की गाड़ी छुट्टी होने के बाद स्कूल के बच्चों को लेकर वापस लौट रही थी। बच्चों को घर छोड़ने जा रही गाड़ी कचछवार मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज से आगे पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई।
गाड़ी के पलटते की बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के अलावा सड़क पर जा रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकलने में लग गए।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की सहायता से निकाले गए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में दो बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उनके घर भेज दिया गया है।
गाड़ी पलटने के हादसे में कोई जनहानि नहीं होने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी राहत की गहरी सांस ली है।
रिपोर्ट चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश