मेडिकल स्टूडेंट्स पर हमले को लेकर बढा बवाल- डॉक्टरों की हड़ताल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ की गई हैवानियत से चिकित्सा सेवाएं ठप हो गई है।

Update: 2024-08-15 12:03 GMT

पटना। भीड़ द्वारा इकट्ठा होकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मेडिकल स्टूडेंट पर आधी रात के बाद किए गए हमले के विरोध में आंदोलन पर उतरे डॉक्टर काम बंद करके हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज बुरी तरह से बेहाल हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को देशभर में अलग-अलग स्थान पर चिकित्सकों द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ की गई हैवानियत से चिकित्सा सेवाएं ठप हो गई है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार एवं बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को भीड़ द्वारा किए गए हमलों ने हड़ताल कर रहे चिकित्सकों को एक बार फिर से आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है।

बिहार की राजधानी पटना में जूनियर डॉक्टर एवं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने एक बार फिर से हड़ताल की घोषणा कर दी है और अगला फैसला होने तक सभी तरह के इलाज को ठप करने का ऐलान किया गया है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव अंकित कुमार ने बताया है कि बुधवार की देर रात लगभग 12:00 बजे कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में धरना दे रहे मेडिकल स्टूडेंट्स पर सामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है।

भीड़ द्वारा किए गए हमले से डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए देश के रेजीडेंट डॉक्टर संघ के समर्थन में हम लोगों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

Tags:    

Similar News