बोले केंद्रीय मंत्री- जो करेगा जात की बात- उसे कसकर मारूंगा लात
उन्होंने कहा है कि जो करेगा जात की बात उसको मारूंगा कसकर लात।;
नागपुर। केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जो करेगा जात की बात उसको मारूंगा कसकर लात। मंत्री पद भले ही चला जाए लेकिन अपने सिद्धांत पर कायम रहूंगा।
केंद्रीय रोड एवं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने अल्पसंख्यक संस्थान की ओर से आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं धर्म और जाति की बातें कभी भी सार्वजनिक रूप से नहीं करता हूं। मेरे लिए समाज सेवा सबसे ऊपर है। फिर चाहे मैं चुनाव हार जाऊं अथवा मंत्री पद चला जाए, लेकिन अपने इस सिद्धांत पर अटल रहूंगा।
उन्होंने कहा है कि जो करेगा जात की बात उसको मारूंगा कसकर लात। मंत्री पद नहीं मिला तो मैं मर नहीं जाऊंगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम कभी भी जाति अथवा धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। मैं राजनीति में हूं और यहां कई तरह की बातें भी होती है, लेकिन मैंने अपने तरीके से काम करने का फैसला किया है। इसलिए मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि कौन मुझे वोट देगा और कौन नहीं।