बेकाबू हुआ ट्रक बाजार में घुसा- रौंदे आधा दर्जन वाहन- बाईक छोड़ भागे..

बाजार में तकरीबन आधे घंटे तक इस मामले को लेकर अफरा तफरी मची रही।

Update: 2024-07-23 10:54 GMT

राजगढ़। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने बेकाबू होने के बाद बाजार में घुसकर चारों तरफ कोहराम मचा दिया। बाजार में घुसे ट्रक ने 6 वाहनों को कुचल दिया। हादसे में रिटायर्ड सेल्स टैक्स अकाउंटेंट की मौत हो गई। एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा है।

मंगलवार को राजगढ़ के पारायण चौक इलाके में जब लोगों की आवाजाही लगी हुई थी तो इसी दौरान सड़क पर दौड़ रहे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। बेकाबू होकर बाजार में घुसे ट्रक ने सबसे पहले एक पिकअप गाड़ी में टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इस दौरान बेकाबू हुए ट्रक की चपेट में पांच बाइक और स्कूटी भी आ गई। बाजार में तकरीबन आधे घंटे तक इस मामले को लेकर अफरा तफरी मची रही।

किसी तरह अपने आप रुके ट्रक से उतर कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में 68 वर्षीय भोपाल शर्मा की मौत हो गई है वह सेल टैक्स विभाग में अकाउंटेंट थे और रिटायर होने के बाद राजगढ़ के जेल रोड पर रह रहे थे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने भरे बाजार बड़े हादसे का कारण बने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।

Tags:    

Similar News