डिवाइडर से टकराकर 80 फीट नीचे नाले में गिरा ट्रक और फिर..
जम्मू - श्रीनगर NH पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक ट्रक 80 फीट नीचे नाले में जा गिरा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।;
नई दिल्ली। जम्मू - श्रीनगर नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक ट्रक 80 फीट नीचे नाले में जा गिरा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे के झज्जर कोटली क्षेत्र में देर रात झज्जर पुल पर कश्मीर से सेब लेकर जम्मू की तरफ लौट रहे ट्रक संख्या RJ 13 GB 5654 पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद ट्रक असंतुलित होकर 80 फीट गहरे नाले में गिर गया। ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार लोग सवार थे।
ट्रक गिरने के बाद चारों लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मृतक लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि चालक और परिचालक के साथ जिन दो लोगों की मौत हुई है वह सेब के व्यापारी हो सकते हैं।