गर्मी में ओवरलोड की मार से बहाल हुए ट्रांसफार्मर में लगी आग
ट्रांसफार्मर के आग में जलने से इलाके की विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से तप हो गई है।
मुजफ्फरनगर। वातावरण में पड़ रही गर्मी विद्युत उपकरणों को बिजली देने वाले ट्रांसफार्मरों पर बुरी तरह से भारी पड़ रही है। ओवरलोडिंग की मार से बेहाल हुआ ट्रांसफार्मर बुरी तरह से आग में धूं धूं करके जल उठा। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत पसर गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद बाधित हुई बिजली आपूर्ति से लोग पसीना पसीना हो गए हैं।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में जानसठ मार्ग पर बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग की मार सू बुरी तरह कर्राहते हुए धूं धूं करके जल उठा।
शुरुआत में उठी चिंगारियों से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर के आगे में जलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। ट्रांसफार्मर के आग में जलने से इलाके की विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से तप हो गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को मामले की जानकारी दी, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। जब तक आग नहीं बुझी उस समय तक लोगों की सांसें हलक के भीतर की अटकी रही। क्योंकि लोगों को ट्रांसफार्मर के फटने की चिंता सता रही थी।