31 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी आमिर-सलमान की ये फिल्म
4के और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर और रीमास्टर्ड। ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा।;
मुंबई, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दबंग स्टार सलमान खान के कॉमिक अभिनय से सजी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' 31 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है।
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' वर्ष 1994 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म का निर्माण विनय सिन्हा ने किया है। हास्य, संवाद और कलाकारों के यादगार अभिनय के अनूठे मिश्रण ने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में कल्ट क्लासिक का दर्जा दिलाया है। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी अहम किरदार में हैं।अंदाज अपना अपना 31 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
सलमान खान ने फिल्म अंदाज़ अपना अपना के फिर से रिलीज़ पर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए एक्स पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, अमर प्रेम का अंदाज़ वापस आ गया है... #अंदाज़अपनाअपना 25 अप्रैल 2025 को पूरे देश में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी।
इससे पूर्व इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। निर्माताओं के आधिकारिक पोस्ट में लिखा गया है, पागलपन को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए! अंदाज़ अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी। बड़े पर्दे पर कल्ट क्लासिक का अनुभव करें! 4के और डॉल्बी 5.1 में रीस्टोर और रीमास्टर्ड। ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा।