बाघ ने श्रमिक को बनाया निवाला- मचा हड़कंप

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज से सटे पुरैनिया दीपनगर गांव में जंगल से निकले बाघ ने एक और मजदूर की जान ले ली।

Update: 2023-09-27 00:57 GMT

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज से सटे पुरैनिया दीपनगर गांव में मंगलवार को जंगल से निकले बाघ ने एक और मजदूर की जान ले ली।

घास काट रहे श्रमिक पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल के भीतर ले गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने खोजबीन के बाद जंगल के भीतर से किसान का अधखाया शव बरामद किया।

घटना पर डीएफओ संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बाघ के हमले में एक मजदूर की मौत की जानकारी मिली है। जंगल से शव बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। इलाके में टीम को लगाकर बाघ की निगरानी कराई जा रही है। साथ ही शासन को 25 किलोमीटर तक तार फेंसिंग करने के लिए प्रस्ताव बनाकर टाइगर रिजर्व द्वारा भेजा गया है।

वन विभाग अधिकारियों की जानकारी के अनुसार माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी तोताराम (45) गांव के ही श्रीकृष्ण और राम बहादुर के साथ पुरैना दीपनगर गांव में मंगलवार सुबह खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान जंगल से अचानक निकले बाघ ने तोताराम पर हमला कर दिया। देखते ही देखते वाघ तोताराम को खींचकर जंगल मे ले गया, अन्य श्रमिकों ने भागकर खुद को बचाया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में लगातार बाघ की दहशत है। आए दिन ग्रामीणों को बाघ निवाला बना रहा है बावजूद इसके वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

मंगलवार को घटित हुई घटना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक गांव में 20 सितंबर को खेत में काम कर रहे रघुनाथ नाम के 28 वर्षीय मजदूर पर बाघ ने हमला बोल दिया था। मजदूर का शव 21 सितंबर को पास के ही गन्ने के खेत से बरामद किया गया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News