जनहित में ज्ञापन देने जा रहे समाजसेवी की गाड़ी पर हाथ साफ कर चोर फरार

दिनदहाड़े समाज सेवी की गाड़ी चोरी होना चोरों के बुलंद हौसलों को उजागर करता है।

Update: 2024-09-25 07:58 GMT

मुजफ्फरनगर। जन समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद में ज्ञापन देने के लिए जा रहे समाजसेवी की गाड़ी पर हाथ साफ करते हुए बदमाश फरार हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाश में दौड़ धूप की, मगर अभी तक हाथ खाली है।

बुधवार को आमतौर पर जन समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी गाड़ी में सवार होकर नगर पालिका परिषद में जनहित में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान समाजसेवी ने अपनी गाड़ी को कचहरी रोड पर स्थित गांधी आश्रम के बाहर खड़ी कर दिया था और खुद ज्ञापन देने के लिए चले गए थे।

काफी समय बाद वापस लौटे समाजसेवी को अपनी गाड़ी जब गायब हुई मिली तो वह बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गए। इधर-उधर की गई तलाश में जब गाड़ी का कहीं पता नहीं चला तो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ कर चोरों के संबंध में सुराग जुटाने की कोशिश की । लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है और समाजसेवी की दिनदहाड़े कचहरी रोड से गायब हुई गाड़ी का कोई पता नहीं चल सका है।

उल्लेखनीय है कि कचहरी रोड पर कलेक्ट्रेट एवं पुलिस दफ्तर मौजूद होने की वजह से हर समय इलाके में पुलिस की आवाजाही बनी रहती है। ऐसी स्थिति के बीच दिनदहाड़े समाज सेवी की गाड़ी चोरी होना चोरों के बुलंद हौसलों को उजागर करता है।

Tags:    

Similar News