थाने के समीप खड़ी रोडवेज बस को स्टार्ट कर चोर फरार- एक्सप्रेसवे पर..
एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना के दौरान जब रोडवेज बस ने आगे जाने से इंकार कर दिया तो बदमाश उससे उतर कर फरार हो गए।
सुल्तानपुर। थाने के समीप खड़ी रोडवेज बस को चोर स्टार्ट कर मौके से भाग खड़े हुए। बाद में एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना के दौरान जब रोडवेज बस ने आगे जाने से इंकार कर दिया तो बदमाश उससे उतर कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को बरामद करने के बाद दौड़-धूप करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
सुल्तानपुर से चलकर बल्दीराय जाने वाली रोडवेज बस में यात्रियों को बैठाकर चालक एवं परिचालक मंगलवार की देर रात बस को लेकर थाने के पास पहुंचे थे। यात्रियों के उतर जाने के बाद चालक और परिचालक बस को थाने के समीप ही छोड़कर कहीं पर चले गए थे।
पिछले काफी समय से रेकी कर रहे चोरों ने भीतर घुसकर रोडवेज बस को स्टार्ट किया और उसे लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने लगे। लेकिन निर्माण कार्य होने की वजह से सर्विस रोड से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाला रास्ता बंद मिला। जिसके चलते रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई और वहीं पर खड़ी हो गई। चोरों ने कई बार बस को स्टार्ट कर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बसने स्टार्ट होने से इंकार कर दिया। खुद को इस मामले में फंसा हुआ देखकर चोर बस से उतर कर फरार हो गए।
चालक एवं परिचालक जब अपनी बस को लेने के लिए पहुंचे तो वह गायब मिली। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और पुलिस को दौड़ धूप में लगाया। काफी देर की मशक्कत के बाद एक्सप्रेस-वे पर खराब हुई बस मिल गई और पुलिस ने इस सिलसिले में दिनेश कुमार मिश्र नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।