घर में घुसे आतंकियों ने बंदूक की नोंक पर बनवाया डिनर और खाकर..
पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन को भी अलर्ट पर रखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पठानकोट। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांव में पहुंचे चेहरा ढके दो लोगों ने फार्म हाउस के भीतर घुसकर ग्रामीण से बंदूक की नोंक पर डिनर तैयार कराया और उसे अपने हलक से नीचे उतारने के बाद घर से निकलकर पठानकोट की तरफ बढ़ गए हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही पंजाब के सीमांत जनपदों गुरदासपुर एवं पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को पुलिस की ओर से किए गए दावे के मुताबिक दो संदिग्ध आतंकवादी पठानकोट में आकर घुस गए हैं, जिसके चलते पंजाब के सीमांत जनपदों में शामिल गुरदासपुर एवं पठानकोट में भाई अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांव कोट बाठिया के एक ग्रामीण की ओर से कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी में बताया गया है कि चेहरा ढके हुए दो लोगों को उसने अपने फार्म हाउस के पास गुजरते हुए देखा है। दोनों ही व्यक्ति बड़े पैमाने पर हथियारों से लैस थे।
ग्रामीण की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि हथियारों से लैस लोगों ने उसे बंदूक दिखाने के उनके लिए डिनर तैयार करने को कहा। ग्रामीण द्वारा तैयार किए गए डिनर को खाने के बाद हथियारों से लैस लोग घर से निकलने के बाद पठानकोट की तरफ बढ़ गए हैं। हालांकि ग्रामीण की ओर से दी गई जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करते हुए पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पठानकोट के वृक पुलिस अधीक्षक ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अब गुरदासपुर- पठानकोट- जम्मू नेशनल हाईवे पर पुलिस का सख्त पहरा कर दिया गया है। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बटाला पुलिस को भी अलर्ट करते हुए इस मामले की जानकारी सेना एवं बीएसएफ के साथ भी साझा की गई है। पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन को भी अलर्ट पर रखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।